Jharkhand Primary Teacher Rejection List 2024, 26001 Vacancies, 13,339 Applications Rejected, PDF Download, Check Now

Selfstudylover
0

JSSC Primary Teacher Vacancy 2024, 26001 Vacancies, 13,339 Applications Rejected, PDF Download, Check Now... 


Jssc primary school teacher vacancy 2024


Jharkhand Primary School Teacher Recruitment 2024

Jharkhand Primary Teacher Vacancy 2024 : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन पूरा नहीं करने वालों की Rejection सूची जारी कर दिया है, जिसमें कुल 13 हजार 339 आवेदकों की आवेदन को रद्द (REJECT) किया गया है | झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 जिसमें वर्ग 1 से 5 तक तथा वर्ग 6 से 8वीं तक के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने आवेदन आमंत्रित किया था | जिसमें कुल पदों की संख्या 26001 है | आइए इस लेख के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे.....!!

JSSC Primary School Teacher Rejection List 2024 : 

गुरुवार शाम को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने एक आवश्यक सूचना जारी करते हुए झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 ( विज्ञापन संख्या 13/2013) जिसका आवेदक 19 जनवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 तक लिया गया था | जिसमें अभ्यर्थियों की भारी संख्या में आवेदन प्राप्त हुआ था | अब आयोग की ओर से इसका आगे की प्रक्रिया करने के दौरान आयोग ने यह पाया कि भारी संख्या में आवेदकों की आवेदन अधुरा है | इसी के संबंध में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने आवश्यक सूचना के द्वारा उन सभी आवेदकों की आवेदन जिन्होंने अपना आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं किया था उन्हें रद्द (Reject) कर दिया गया है | आयोग ने आवेदन रद्द (Reject) करने के कारण भी बताया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं कि किस वजह से आवेदकों की आवेदन रद्द किया जा रहा है -

JSSC Teacher Vacancy 2024 : Rejection List 

Reason :

1) वैसे आवेदन जिसका प्रारंभिक चरण पूर्ण है परंतु परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं किया गया है | ऐसे आवेदकों की कुल संख्या 9772 हैं |

2) वैसे आवेदन जिसका परीक्षा शुल्क का भुगतान किया गया है परंतु फोटो और हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया गया है, जिनकी संख्या 449 हैं |

3) परीक्षा संबधित आवश्यक सूचना 16 दिनांक 19.01.2024 द्वारा अभ्यर्थियों की आवेदन रद्द होने के उपरांत पुनः आवेदन करने वालों की संख्या 101 हैं |

4) शैक्षणिक योग्यता के आधार पर (जिसे आप नीचे इमेज में देख सकते हैं) रद्द (Reject) आवेदनों की कुल संख्या 3017 हैं |

Jharkhand primary teacher vacancy 2024


JSSC Teacher Recruitment 2023 - 2024 :

इस प्रकार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने उपर दिए गए कारणों की वजह से झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों में से कुल 13,339 आवेदकों की आवेदन रद्द (Reject) किया गया है | 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)