JSSC CGL RESULT UPDATE : इस दिन जारी होगा Results, सीजीएल के छह लाख अभ्यर्थियों को चुनाव के नतीजे का इंतजार
परीक्षा परिणाम जारी होगा या रद, इस दिन पर निर्भर करेगा 👇👇 आगे पढ़े
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल), 2023 के छह लाख अभ्यर्थियों को विधानसभा चुनाव के नतीजे का इंतजार है। विधानसभा चुनाव के 23 नवंबर को परिणाम आने तथा सरकार के गठन पर निर्भर करेगा कि इस परीक्षा का परिणाम जारी होगा या रद होगा। इसलिए इस परीक्षा में सम्मिलित होनेवाले अभ्यर्थियों के साथ-साथ उन अभ्यर्थियों को भी विधानसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार है, जो किसी कारण से इस परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके थे।
दरअसल, एनडीए ने पूरे विधानसभा चुनाव के दौरा इस परीक्षा में कथित अनियमितता और पेपर लीक के मामले को मुद्दा बनाया है। यहां तक कि भाजपा और आजसू ने अपने-अपने घोषणापत्र में इस परीक्षा को रद करने तथा अनियमितता की जांच कराने का वादा किया है। वहीं, कांग्रेस और झामुमो ने इस परीक्षा का कोई जिक्र अपने घोषणापत्र में नहीं
भाजपा और आजसू ने अपने घोषणापत्र में परीक्षा रद करने का किया है वादा
इसी वर्ष 21-22 सितंबर को हुई सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 3,04,578 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए हैं। पहले दिन इस परीक्षा में 1,17,6663 अभ्यर्थी तथा दूसरे दिन 1,86,912 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। हालांकि इस परीक्षा के लिए लगभग 6.39 लाख अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था।
साथ ही वर्तमान सरकार ने इस परीक्षा में किसी तरह की अनियमितता से इंकार किया है।
इधर, जिन अभ्यर्थियों की यह परीक्षा ठीक-ठाक गई है वे इसका परिणाम जारी होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। साथ ही जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में अनियमितता के आरोप लगा रहे हैं, वे इसे रद करने की मांग कर
• कई अभ्यर्थी परीक्षा रद करने की मांग कर रहे थे तो कई को परिणाम जारी होने की उम्मीद
3,04,578 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में लिया है भाग
परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पहली बार इंटरनेट ठप कर दिया गया था। हालांकि इसके बाद भी कुछ अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र लीक होने की शिकायत राज्यपाल को की, जिसके बाद आयोग द्वारा राज्यपाल के निर्देश पर इसकी जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों को सार्वजनिक नहीं किया जा सका है।
जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा ठीक नहीं गई है, वे भी चाहते होंगे कि यह परीक्षा रद हो। फिलहाल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इस परीक्षा को लेकर कोई अग्रेतर कार्रवाई नहीं कर रहा है। फिर भी पूरे चुनाव में यह मुद्दा गरमाया हुआ है।